समास महत्वपूर्ण प्रश्न | Samas Questions and Answers

Samas Questions and Answers

इस पोस्ट ( समास महत्वपूर्ण प्रश्न | Samas Questions and Answers ) में हमनें 20 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिखा है, उसके साथ ही 50 One Liner प्रश्नों को भी लिया है। जो आपकी किसी भी प्राकर के Exam की दृष्टी से बहुक ही अच्छे हैं। 

इस पोस्ट ( समास महत्वपूर्ण प्रश्न | Samas Questions and Answers ) में हमनें 20 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिखा है, उसके साथ ही 50 One Liner प्रश्नों को भी लिया है। जो आपकी किसी भी प्राकर के Exam की दृष्टी से बहुक ही अच्छे हैं। 

MCQs

प्रश्न 1. समास का शाब्दिक अर्थ क्या होता है–

  1. A) संक्षेप
  2. B) विस्तार
  3. C) विग्रह
  4. D) विच्छेद

उत्तर (A)

प्रश्न 2. इन में से कौन सा अव्ययीभाव पद है–

  1. A) गृहागत
  2. B) आचारकुशल
  3. C) प्रतिदिन
  4. D) कुमारी

उत्तर (C)

ट्रिक: पहला पद (प्रति) है।

प्रश्न 3. निम्न में कौन सा कर्मधारय समास है

  1. A) चक्रपाणी
  2. B) चतुर्युगम
  3. C) श्वेतांबर
  4. D) माता – पिता

उत्तर (C)

ट्रिक: श्वेतांबर – श्वेत है जो अंबर

प्रश्न 4. गजानन में कौन सा समास है?

  1. A) द्वंद्व
  2. B) बहुव्रीहि
  3. C) तत्पुरुष
  4. D) कर्मधारय

उत्तर (B)

ट्रिक: गज जैसा आनन वाला (गणेश)

प्रश्न 5. देवासुर में कौन सा समास है?

  1. A) बहुव्रीहि
  2. B) कर्मधारय
  3. C) तत्पुरुष
  4. D) द्वंद्व

उत्तर (D)

ट्रिक: देव और असुर एक दूसरे के विलोम शब्द है।

प्रश्न 6. वनगमन में कौन सा समास है?

  1. A) बहुव्रीहि
  2. B) द्विगु
  3. C) तत्पुरुष
  4. D) कर्मधारय

उत्तर (C)

ट्रिक: वनगमन – वन को गमन

प्रश्न 7. पंचतंत्र में कौन सा समास है?

  1. A) कर्मधारय
  2. B) बहुव्रीहि
  3. C) द्विगु
  4. D) द्वंद्व

उत्तर (C)

ट्रिक: पंचतंत्र – पाँच तंत्रों का समूह

प्रश्न 8. देशभक्ति कौन सा समास है?

  1. A) द्विगु
  2. B) तत्पुरुष
  3. C) द्वंद्व
  4. D) बहुव्रीहि

उत्तर (B)

ट्रिक: देशभक्ति – देश के लिए भक्ति

प्रश्न 9. कौन सा बहुव्रीहि समास का उदाहरण है–

  1. A) निशिदिन
  2. B) त्रिभुवन
  3. C) नीलकंठ
  4. D) पुरुषसिंह

उत्तर (C)

ट्रिक: नीला है कंठ जिसका (शिव)

प्रश्न 10. त्रिलोचन में कौन सा समास है?

  1. A) अव्ययीभाव
  2. B) कर्मधारय
  3. C) बहुव्रीहि
  4. D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C)

ट्रिक: तीन आँखों वाला (शिव)

प्रश्न 11. चौराहा में कौन सा समास है?

  1. A) बहुव्रीहि
  2. B) तत्पुरुष
  3. C) अव्ययीभाव
  4. D) द्विगु

उत्तर (D)

ट्रिक: चौराहा – चार राहों का समूह

प्रश्न 12. दशमुख में कौन सा समास है–

  1. A) कर्मधारय
  2. B) बहुव्रीहि
  3. C) तत्पुरुष
  4. D) द्विगु

उत्तर (B)

ट्रिक: दस हैं मुख जिसके (रावण)

प्रश्न 13. महादेव में कौन सा समास है?

  1. A) तत्पुरुष
  2. B) अव्ययीभाव
  3. C) कर्मधारय
  4. D) द्वंद्व

उत्तर (C)

ट्रिक: महादेव – महान है जो देव

प्रश्न 14. विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है–

  1. A) द्विगु
  2. B) द्वंद्व
  3. C) कर्मधारय
  4. D) तत्पुरुष

उत्तर (C)

ट्रिक: पहला पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य होता है

प्रश्न 15. किस शब्द में द्विगु समास है–

  1. A) आजीवन
  2. B) भूदान
  3. C) सप्ताह
  4. D) पुरुषसिंह

उत्तर (C)

ट्रिक: सप्ताह – सात दिनों का समाहार

प्रश्न 16. किसमें सही सामासिक पद है–

  1. A) पुरुषधन्वी
  2. B) दिवारात्रि
  3. C) त्रिलोकी
  4. D) मंत्रीपरिषद

उत्तर (B)

प्रश्न 17. द्विगु समास का उदाहरण है?

  1. A) अन्वय
  2. B) दिन-रात
  3. C) चतुरानन
  4. D) पंचतत्व

उत्तर (D)

ट्रिक: पंचतत्व – पाँच तत्व

प्रश्न 18. इनमें से द्वंद्व समास का उदाहरण है–

  1. A) पीताम्बर
  2. B) नेत्रहीन
  3. C) चौराहा
  4. D) रुपया-पैसा

उत्तर (D)

ट्रिक: रुपया और पैसा

प्रश्न 19. अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण यथाशक्ति का सही विग्रह क्या होगा?

  1. A) जैसी शक्ति
  2. B) जितनी शक्ति
  3. C) शक्ति के अनुसार
  4. D) यथा जो शक्ति

उत्तर (C)

ट्रिक: पहला पद (यथा) है।

प्रश्न 20. पाप-पुण्य में कौन सा समास है?

  1. A) कर्मधारय
  2. B) द्वंद्व
  3. C) तत्पुरुष
  4. D) बहुव्रीहि

उत्तर (B)

ट्रिक: पाप और पुण्य  

50 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर 

समास पर अधिकतर पूछे जानें वाले प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए हैं:

1. परमाणु शब्द में कौन सा समास होता है?

उत्तर-कर्मधारय समास

2. वातावरण का विग्रह और समास होगा?

उत्तर-वात का आवरण- तत्पुरूष

3. ‘मनोज’ शब्द में कौनसा समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि समास

4. काली मिर्च शब्द में कौन सा समास है? 

उत्तर- कर्मधारय

5. ‘हिमतनया’ शब्द में कौन-सा समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि समास

6. ‘क्रीडाक्षेत्र’ शब्द का सही विग्रह क्या है? 

उत्तर- क्रीड़ा के लिए क्षेत्र

7. ‘पर्णकुटी’ शब्द का समास है? 

उत्तर- तत्पुरुष

8. ‘मृत्युंजय’ शब्द में प्रयुक्त समास है? 

उत्तर- बहुव्रीहि

9. देशप्रेम में समास है? 

उत्तर- तत्पुरुष

10. आस-पास शब्द में कौन सा समास है?

उत्तर- द्वंद्व

11. राजसभा शब्द में कौनसा समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

12. नवरत्न में कौन सा समास है? 

उत्तर- द्विगु

13. देवालय में कौनसा समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

14. अनायास में कौन-सा समास है? 

उत्तर- अव्ययीभाव

15. जिस समास में दोनों पद प्रधान हों, वह कहलाता है?

उत्तर- द्वन्द्व समास

16. चन्द्रशेखर में कौनसा समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि

17. नेत्रहीन किस समास का उदाहरण है? 

उत्तर- तत्पुरुष

18. खरा-खोटा शब्द में कौनसा समास है?

उत्तर- द्वन्द्व

19. सपरिवार में कौन-सा समास है? 

उत्तर- बहुव्रीहि

20. शरणागत शब्द में कौनसा समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

21. घनश्याम में कौन सा समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि

22. नरोत्तम में कौन सा समास है?

उत्तर- सo तत्पुरुष(अधिकरण तत्पुरुष)    

23. चिड़ीमार में कौन सा समास है?

उत्तर- द्वितीया तत्पुरुष  

24. मृत्युंजय में कौन सा समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि

25. सप्तसिंधु में कौन सा समास है?

उत्तर- द्विगु

26. अनुरुप में कौन सा समास है?

उत्तर- अव्ययीभाव

27. यज्ञशाला में कौन सा समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

28. पापमुक्त में कौन सा समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

29. प्रतिकूल में कौन सा समास है?

उत्तर- अव्ययीभाव

30. प्रधानमंत्री में कौन सा समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि

31. ‘तिरंगा’ में कौन-सा समास है?

उत्तर- द्विगु

32. ‘देव जो महान है’ यह किस समास का उदाहरण है?

उत्तर- कर्मधारय

33. ‘चौराहा’ शब्द में कौन-सा समास है?

उत्तर- द्विगु

34. “राजपुत्र” में कौन-सा समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

35. ‘योगदान’ में कौन-सा समास है? 

उत्तर- तत्पुरुष

36. अगोचर में कौन-सा समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

37. ‘दशानन’ में कौन-सा समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि

38. चक्रपाणि में कौन सा समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि

39.साग-पात में कौन सा समास है?

उत्तर- कर्मधारय

40. शताब्दी शब्द में कौन सा समास होता है?

उत्तर- द्विगु

41. अव्ययीभाव समास का उदाहरण है?

उत्तर- भरपेट

42. स्वर्णघट का समास-विग्रह है?

उत्तर- स्वर्ण का घट

43. शाखामृग शब्द में समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि

44. रेलगाड़ी शब्द का सही समास-विग्रह है?

उत्तर- रेल पर चलने वाली गाड़ी

45. पर्णकुटी शब्द में समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

46. चतुर्भुज में कौन-सा समास है?

उत्तर- बहुव्रीहि

47. मतदाता शब्द में समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

48. नरेश शब्द का समास विग्रह होगा?

उत्तर- नरों का ईश

49. विद्यार्थी में कौन-सा समास है?

उत्तर- तत्पुरुष

50. तत्पुरुष समास में प्रधान पद माना जाता है?

उत्तर- उत्तरपद

FAQs

प्रश्न 1. समास कितने प्रकार के होते हैं?

अव्ययीभाव समास

तत्पुरुष समास

कर्मधारय समास

द्विगु समास

द्वंद्व समास

बहुव्रीहि समास

प्रश्न 2. महाकवि कौन सा समास है?

कर्मधारय समास

प्रश्न 3. समास के कितने पद होते हैं?

समास में दो पद होते हैं।

प्रश्न 4. एक-एक शब्द में कौन सा समास है?

अव्ययीभाव समास

प्रश्न 5. महाकाव्य समस्त पद में कौन सा समास है?

कर्मधारय समास

प्रश्न 6. दोपहर में कौन सा समास होगा?

द्विगु समास

प्रश्न 7. नीलकमल में कौन सा समास है?

कर्मधारय समास

प्रश्न 8. देशांतर में कौन सा समास है?

तत्पुरुष समास

प्रश्न 9. तत्पुरुष समास कितने प्रकार के होते हैं?

कर्म तत्पुरुष समास, करण तत्पुरुष समास, सम्प्रदान तत्पुरुष समास, अपादान तत्पुरुष समास, सम्बन्ध तत्पुरुष समास, अधिकरण तत्पुरुष समास आदि।

आपने यहाँ तक पढ़ा है तो आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। आप अपनी अनमोल राय हमें कमेंट में जरूर दें, जिससे हम और भी अच्छे लेख लिख सकें। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!