Exam preparation | बहुविकल्पीय प्रश्न

Computer Exam preparation | बहुविकल्पीय प्रश्न

Computer Exam preparation | बहुविकल्पीय प्रश्न

बढाईये अपने कंप्‍यूटर ज्ञान (Computer GK ) को हमारे साथ, जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी हैै। जाॅचिये अपनी अपनी कंप्‍यूटर योग्‍यता हमारे साथ, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए.

Q1. SMPS का पूरा नाम क्या है

  1. सर्विस मेक्ट पॉवर शप
  2. स्विचड मोड पावर सप्लाई
  3. मैन पावर सप्लाई
  4. सेव पावर मैन सप्लाई

Q2.  माउस की क्रिया क्या है

  1. सिंगल क्लिक
  2. डबल क्लिक 
  3. ड्रैग
  4. उपरोक्त सभी

Q3.  कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते हैं

  1. 100000
  2. 1000000
  3. 1024000
  4. 1048576

Q4. ग्राफिक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते हैं 

  1. स्कैनर
  2. फ्लोपी
  3. जॉयस्टिक
  4. माउस

Q5. ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यटूर की मेमोरी में लोड करने को कहा जाता है

  1. Booting
  2. Load
  3. Dos Promt
  4. Symbol

 Q6. कंप्यूटर को  Shutdown करने के लिए कौन सी  Shortcut Key का प्रयोग करते है

  1. Ctrl+Delete
  2. Ctrl+F4
  3. Alt+F4
  4. Alt+F5

Q7.  प्रोग्राम में एरर्स करेक्ट करने को क्या कहते हैं

  1. इंटरप्रिटिंग
  2. ट्रान्सलेटिंग
  3. डिबगिंग
  4. कंपाइलिंग

 Q8.  निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है

  1. C
  2. C ++
  3. जावा
  4. माइक्रोसोफ्ट

 Q9.  जंक ईमेल को और क्या कहा जाता है

  1. स्पूफ
  2. स्पैम
  3. स्पूल
  4. स्निफर स्क्रिप्ट

 Q10.  इंटरनेट द्वारा किसी फाइल को दूर किसी कंप्यूटर पर भेजने को क्या कहते हैं

  1. डाउनलोडिंग
  2. अपलोडिंग
  3. लोडिंग
  4. कॉपिंग

 Q11.  ऐसी कंप्यूटर प्रणाली जिसमें दो या दो से अधिक CPU हो उसे क्या कहते हैं

  1. मल्टी थ्रैडेड
  2. मल्टी प्रोसेसर
  3. मल्टीपल डिवाइस
  4. मल्टी मीडिया

 Q12.   कंप्यूटर का कौन सा भाग किया गया कार्य दर्शाता है

  1. RAM
  2. प्रिंटर
  3. मॉनीटर
  4. इनमे से कोई नहीं

 Q13.  कंप्यूटर में आप जो इनफॉर्मेशन डालते हैं उसे कहते हैं

  1. फैक्ट्स
  2. डाटा
  3. फाइल्स
  4. डायरेक्टरी

 Q14.  पहले से चल रहे कंप्यूटर को दुबारा चालू करने को क्या कहते हैं

  1. शट डाउन
  2. कोल्ड बूटिंग
  3. वार्म बूटिंग
  4. लॉगिंग ऑफ

 Q15.  डेस्कटॉप पर तारीख और समय कहॉ पर होते हैं

  1. टास्कबार
  2. माइ कंप्यूटर
  3. रिसाइकल बिन
  4. इनमें से कोई नहीं

 Q16.  स्प्रेडशीट के प्रत्येक बॉक्स को क्या कहते हैं

  1. सेल
  2. खाली स्थान
  3. रिकॉर्ड
  4. फील्ड

 Q17.  सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है

  1. Jet Printer
  2. Thermal Printer
  3. Laser Printer
  4. Daisy Wheel Printer

 Q18.  कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस का प्रयोग किया जाता है

  1. VGA Card
  2. Sound Card
  3. AGA Card
  4. Display Card

 Q19.  हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल कहॉ भेजी जाती है

  1. रिसाइकिल बिन
  2. मदर बोर्ड
  3. क्लिप बोर्ड
  4. फ्लोपी डिस्क

 Q20.  एफ.टी.पी का मतलब है

  1. फिल्ड ट्रान्सफर प्रोजेक्ट
  2. फाइल ट्रान्सफर प्रोजेक्ट
  3. फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
  4. इनमे से कोई नहीं

 Q21.  रैंडम एस्सेस मेमोरी  (RAM) किस प्रकार की मेमोरी होती है

  1. स्थाई
  2. फ़्लैश
  3. अस्थाई
  4. स्मार्ट

Q22. URL का पूर्ण रूप क्या है

  1. यूनिफार्म रिसोर्स लोडर
  2. यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
  3. यूनिवर्सल रिसोर्स लोडर
  4. यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर

 Q23.  कौन सा विडियो फाइल एक्टेन्शन नहीं है

  1. .MP4
  2. .AVI
  3. JPG
  4. .QT

 Q24.  F1 फ़ंक्शन की का प्रयोग किया जाता है

  1. मदद के लिए
  2. चिपकाने के लिए
  3. काटने के लिए
  4. इनमें से कोई नहीं

Q25.  इनमें से कौन-सी इनपुट इकाई नहीं है

  1. मॉनीटर
  2. स्कैनर
  3. माउस
  4. की-बोर्ड

Q26.  ‘बार कोडिंग’ निम्न में से किसका एक उदाहरण है

  1. आउटपुट डिवाइस
  2. इनपुट डिवाइस
  3. संगीत उपकरण
  4. इनमें से कोई नहीं

 Q27.  निम्न में से किसे ‘कंप्यूटर हार्डवेयर’ में शामिल नहीं किया जाता

  1. इनपुट युक्तियाँ
  2. आउटपुट युक्तियाँ
  3. प्रोग्राम
  4. पेरीफ़ेरल युक्तियाँ

 Q28.  इनमें से कौन-सा कंप्यूटर का सहायक उपकरण है

  1. प्रिन्टर
  2. ग्राफ़िक टेबलेट
  3. मोडम
  4. उपरोक्त सभी

 Q29.  ‘कर्सर’ शब्द किससे सम्बंधित है

  1. इनमें से कोई नहीं
  2. मॉनिटर
  3. मुद्रक
  4. माउस

Q30.  निम्न में से ‘MS ऑफ़िस’ का हिस्सा है

  1. माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड (Word)
  2. माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल (Excel)
  3. माइक्रोसॉफ़्ट पावर पॉइंट (Power Point)
  4. उपरोक्त सभी

कप्यूटर : सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

  • कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।
  • आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।
  • कलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।
  • भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।
  • सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।
  • भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।
  • इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।
  • कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।
  • भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।
  • कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।
  • कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।
  • IC का पूर्ण रूप Integrated Circuit होता है ।
  • IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।
  • WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।
  • LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।
  • WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।
  • RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।
  • ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।
  • CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।
  • VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।
  • HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।
  • HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।
  • ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।
  • CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।
  • CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।
  • COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।
  • DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।
  • E-MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।
  • FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।
  • कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को Booting कहते है ।
  • मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।
  • सटैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।
  • चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।
  • बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।
  • फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।
  • कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।
  • आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।
  • कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेन्यू कहते हैं।
  • मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।
  • कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।
  • कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।
  • कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।
  • हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।
  • IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।
  • कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।
  • कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।
  • DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।
  • माउस, की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।
  • प्रिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।
  • इटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।
  • उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।
  • अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।
  • प्रोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।
  • उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।
  • उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।
  • फोरट्रान, कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।
  • मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।
  • हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।
  • कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड
  • असेम्बलर, असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है 

Also subscribe our YouTube channel : Personal Study 

3 thoughts on “Computer Exam preparation | बहुविकल्पीय प्रश्न”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!