
Computer Exam preparation | बहुविकल्पीय प्रश्न
Computer Exam preparation | बहुविकल्पीय प्रश्न
बढाईये अपने कंप्यूटर ज्ञान (Computer GK ) को हमारे साथ, जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी हैै। जाॅचिये अपनी अपनी कंप्यूटर योग्यता हमारे साथ, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए.
Q1. SMPS का पूरा नाम क्या है
- सर्विस मेक्ट पॉवर शप
- स्विचड मोड पावर सप्लाई
- मैन पावर सप्लाई
- सेव पावर मैन सप्लाई
Q2. माउस की क्रिया क्या है
- सिंगल क्लिक
- डबल क्लिक
- ड्रैग
- उपरोक्त सभी
Q3. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते हैं
- 100000
- 1000000
- 1024000
- 1048576
Q4. ग्राफिक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते हैं
- स्कैनर
- फ्लोपी
- जॉयस्टिक
- माउस
Q5. ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यटूर की मेमोरी में लोड करने को कहा जाता है
- Booting
- Load
- Dos Promt
- Symbol
Q6. कंप्यूटर को Shutdown करने के लिए कौन सी Shortcut Key का प्रयोग करते है
- Ctrl+Delete
- Ctrl+F4
- Alt+F4
- Alt+F5
Q7. प्रोग्राम में एरर्स करेक्ट करने को क्या कहते हैं
- इंटरप्रिटिंग
- ट्रान्सलेटिंग
- डिबगिंग
- कंपाइलिंग
Q8. निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है
- C
- C ++
- जावा
- माइक्रोसोफ्ट
Q9. जंक ईमेल को और क्या कहा जाता है
- स्पूफ
- स्पैम
- स्पूल
- स्निफर स्क्रिप्ट
Q10. इंटरनेट द्वारा किसी फाइल को दूर किसी कंप्यूटर पर भेजने को क्या कहते हैं
- डाउनलोडिंग
- अपलोडिंग
- लोडिंग
- कॉपिंग
Q11. ऐसी कंप्यूटर प्रणाली जिसमें दो या दो से अधिक CPU हो उसे क्या कहते हैं
- मल्टी थ्रैडेड
- मल्टी प्रोसेसर
- मल्टीपल डिवाइस
- मल्टी मीडिया
Q12. कंप्यूटर का कौन सा भाग किया गया कार्य दर्शाता है
- RAM
- प्रिंटर
- मॉनीटर
- इनमे से कोई नहीं
Q13. कंप्यूटर में आप जो इनफॉर्मेशन डालते हैं उसे कहते हैं
- फैक्ट्स
- डाटा
- फाइल्स
- डायरेक्टरी
Q14. पहले से चल रहे कंप्यूटर को दुबारा चालू करने को क्या कहते हैं
- शट डाउन
- कोल्ड बूटिंग
- वार्म बूटिंग
- लॉगिंग ऑफ
Q15. डेस्कटॉप पर तारीख और समय कहॉ पर होते हैं
- टास्कबार
- माइ कंप्यूटर
- रिसाइकल बिन
- इनमें से कोई नहीं
Q16. स्प्रेडशीट के प्रत्येक बॉक्स को क्या कहते हैं
- सेल
- खाली स्थान
- रिकॉर्ड
- फील्ड
Q17. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है
- Jet Printer
- Thermal Printer
- Laser Printer
- Daisy Wheel Printer
Q18. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस का प्रयोग किया जाता है
- VGA Card
- Sound Card
- AGA Card
- Display Card
Q19. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल कहॉ भेजी जाती है
- रिसाइकिल बिन
- मदर बोर्ड
- क्लिप बोर्ड
- फ्लोपी डिस्क
Q20. एफ.टी.पी का मतलब है
- फिल्ड ट्रान्सफर प्रोजेक्ट
- फाइल ट्रान्सफर प्रोजेक्ट
- फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
- इनमे से कोई नहीं
Q21. रैंडम एस्सेस मेमोरी (RAM) किस प्रकार की मेमोरी होती है
- स्थाई
- फ़्लैश
- अस्थाई
- स्मार्ट
Q22. URL का पूर्ण रूप क्या है
- यूनिफार्म रिसोर्स लोडर
- यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
- यूनिवर्सल रिसोर्स लोडर
- यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
Q23. कौन सा विडियो फाइल एक्टेन्शन नहीं है
- .MP4
- .AVI
- JPG
- .QT
Q24. F1 फ़ंक्शन की का प्रयोग किया जाता है
- मदद के लिए
- चिपकाने के लिए
- काटने के लिए
- इनमें से कोई नहीं
Q25. इनमें से कौन-सी इनपुट इकाई नहीं है
- मॉनीटर
- स्कैनर
- माउस
- की-बोर्ड
Q26. ‘बार कोडिंग’ निम्न में से किसका एक उदाहरण है
- आउटपुट डिवाइस
- इनपुट डिवाइस
- संगीत उपकरण
- इनमें से कोई नहीं
Q27. निम्न में से किसे ‘कंप्यूटर हार्डवेयर’ में शामिल नहीं किया जाता
- इनपुट युक्तियाँ
- आउटपुट युक्तियाँ
- प्रोग्राम
- पेरीफ़ेरल युक्तियाँ
Q28. इनमें से कौन-सा कंप्यूटर का सहायक उपकरण है
- प्रिन्टर
- ग्राफ़िक टेबलेट
- मोडम
- उपरोक्त सभी
Q29. ‘कर्सर’ शब्द किससे सम्बंधित है
- इनमें से कोई नहीं
- मॉनिटर
- मुद्रक
- माउस
Q30. निम्न में से ‘MS ऑफ़िस’ का हिस्सा है
- माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड (Word)
- माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल (Excel)
- माइक्रोसॉफ़्ट पावर पॉइंट (Power Point)
- उपरोक्त सभी
इसे भी पढ़ें :
कप्यूटर : सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।
- आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।
- कलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।
- भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।
- सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।
- भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।
- इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।
- कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।
- भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।
- कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।
- कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।
- IC का पूर्ण रूप Integrated Circuit होता है ।
- IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।
- WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।
- LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।
- WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।
- RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।
- ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।
- CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।
- VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।
- HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।
- HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।
- ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।
- CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।
- CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।
- COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।
- DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।
- E-MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।
- FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।
- कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को Booting कहते है ।
- मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।
- सटैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।
- चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।
- बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।
- फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।
- कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।
- आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।
- कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेन्यू कहते हैं।
- मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।
- कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।
- कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।
- कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।
- हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।
- IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।
- कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।
- कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।
- DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।
- माउस, की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।
- प्रिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।
- इटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।
- उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।
- अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।
- प्रोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।
- उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।
- उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।
- फोरट्रान, कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।
- मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।
- हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।
- कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड
- असेम्बलर, असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है
Also subscribe our YouTube channel : Personal Study
[…] Computer Exam Preparation […]
[…] Computer Exam Preparation […]
[…] Computer Exam Preparation […]