Cheap and Best hosting in india

Cheap and Best hosting in india

दोस्तों blogging एक ऐसा तरीका है जिसमें आप पैसे के साथ नाम भी कमा सकते है। यदि आपके पास कोई ऐसा स्किल है जिसे आप लोगों को बता सकते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है ब्लॉगिंग । आप इसके द्वारा अपने विचारों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं। जो blogging की दुनिया में beginner है उसे cheap and best hosting in india की जरुरत होगी। तो चलिए जानते हैं कुछ होस्टिंग के बारे में।

Blogging के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छा सा डोमेन नाम और होस्टिंग होना बेहद जरूरी है जिसके वजह से हमें इन्टरनेट की दुनिया में पहचान मिलती है।

यदि आप ब्लागिंग की दुनिया में नये हैं तो होस्टिंग चुनना आपके लिए बेहद मुस्किल भरा और चुनौतिपुर्ण हो सकता है। यदि आपने किसी गलत होस्टिंग का चुनाव कर लिया तो यह आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

आज के इस ब्लाग Cheap and Best hosting in India में हम आपको होस्टिंग से जुड़े सभी प्राकार की जानकारीयां देंगे जिससे आप एक सही होस्टिंग को चुन सकें। 

कौन सा होस्टिंग खरीदें

वेब होस्टिंग देने वाली बहुत सारी कम्पनी है पर आपको अपने जरूरत के हिसाब से उस कम्पनी को चुनना पड़ेगा जो कम्पनी आपके लिए एकदम फिट बैठता हो।

होस्टिंग चुनने से पहले आपको कुछ बातों का विषेश ध्यान देना पड़ेगा….

डिस्क स्पेस (Disk Space)

इन्टरनेट के उपर आप कितना स्पेस लेना चाहते हैं उसे डिस्क स्पेस कहते हैं। आपकी वेबसाइट कितनी बड़ी है या कितनी बड़ी हो सकती है उसके हिसाब से चुनना होगा। आपको कोशिस करनी चाहिए कि अनलिमिटेड डिस्क स्पेस वाला होस्टिंग ही खरीदें।

बैंडविड्थ (Bandwidth)

आपकी वेबसाइट को 1 सेकेन्ड में कितने लोग एक्सेस कर रहे हैं उसको बैंडविड्थ कहते हैं। तो आपको होस्टिंग चुनते समय बैडविड्थ का विशेष ध्यान देना चाहिए। यदि आपके वेबसाइट की बैंडविड्थ कम है तो आपके पाठकों को वेबसाइट स्लो लोड होगी, और यदि वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गई तो आपकी वेबसाइट डाउन हो जाएगी।

कस्टमर सर्विस (Customer Service)

सभी होस्टिंग कम्पनियां कहती हैं कि वे 24×7 customer service provide करती हैं, पर ऐसा नहीं है। तो आपको यह भी ध्यान रखना होगा की आप जिस कम्पनी को चुन रहे हैं वो सच में customer friendly है या नहीं।

यहां नीचे बेस्ट एन्ड चीप वर्डप्रेस वेब होस्टिंग की लीस्ट दी गयी है…

वर्डप्रेस के लिए बेस्ट होस्टिंग कम्पनी Best Hosting company for WordPress

  1. OnoHosting
  2. Bluehost
  3. HostGator
  4. Hostinger
  5. Godaddy

1 – OnoHosting (मैं इसे ही use करता हूँ।)

भारत में अन्य सस्ते वेब Hosting Provider की तुलना में तेज़ लोडिंग गति देता है। क्योंकि इसकी सभी होस्टिंग एसएसडी ड्राइव के साथ आती है। इसकी customer support बहुत ही अच्छा है। इसमें वर्डप्रेस के साथ कोई समस्या नहीं होती है। इसकी वेब होस्टिंग पैकेजों के साथ मुफ्त SSL Certificate मिलता है।

2 – BlueHost

ये भी वेबसाइट के लिए एक अच्छी hosting में से एक है। क्योकि इसका भी use India में काफी किया जाता है। ये Cheap hosting में से एक hosting provider है। जोकि काफी famous है। काफी सारे ब्लॉग लिखने वाले professional इस hosting का use करते है। इसकी एक खासियत ये है की जब हम hosting लेते है तो इसके साथ एक फ्री डोमेन नाम भी मिल जाता है। ये आपलोग को ऑफर के साथ काफी cheap price में मिल जाता है। इसमें अगर आपको cheap price में hosting लेना है तो आपलोग कम से कम 36 month का प्लान चुनिए। जिससे आपलोग को काफी डिस्काउंट मिलेगा और cheap price में hosting use कर सकते हैं।
blue host

3 – HostGator

HostGator भी एक बहुत अच्छी और affordable hosting कंपनी है। यह fast loading और 99.9% अपटाइम देने का वादा करता है। होस्टिंग फोन, ईमेल या लाइव चैट के माध्यम से 24/7 suppport प्रदान करता है। यदि आप HostGator होस्टिंग खरीदते हैं और आप उनकी सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप 45 दिनों के भीतर complete refund के लिए रद्द कर सकते हैं। HostGator आपको किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए Shared Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि प्रदान करता है।
hostgator

4 – Hostinger

इस web hosting का use India में काफी किया जाता है। इसका शुरुआती प्लान 79/- per month से शुरू होता है। जो की समय के साथ साथ बदलते रहता है। इसको हमलोग ब्लॉग, पर्सनल वेबसाइट या छोटे business के लिए use कर सकते है। ये ऑफर में और भी cheap price में मिल सकता है। 1 – Single Web Hosting जिसमे सिर्फ 1 वेबसाइट को host किया जा सकता है। इसी का price है Rs.69/- per month. 2 – Premium Web Hosting जिसमे हम 100 वेबसाइट को host कर सकते है। जिसका price है Rs.179/- per month. 3 – Business Web Hosting इसमें भी हमलोग 100 वेबसाइट को एक साथ host कर सकते है। इसका price है Rs.279/- per month. ये थोडा costly होता है।
hostinger

5 – Godaddy

Godaddy India में use होने वाला काफी पुरानी web hosting है। और ये India के साथ साथ दुनिया में भी काफी famous हो चूका है। ये Cheap and best web hosting in India में काफी use होने वाली hosting है। जिसपर आँख बंद कर के भरोसा किया जा सकता है। यदि आप सिर्फ पैसे के बारे में सोच रहे हैं तो इस ऑप्सन पर बिल्कुल भी ध्यान मत दिजिए। ये होस्टिंग उपर दिये गये सभी प्लान से महंगा है, पर यदि इसकी customer support और overall service की बात करें तो यह एक बेहतर विकल्प है।

Conclusion

दोस्तों इस ब्लॉग में हमने अपनी तरफ से सभी बेस्ट विकल्पों को सुझाया है। इस लिस्ट में दिये गये सभी होस्टिंग अपनी जगह पर सही है। दोस्तों यदि आप मेरी सलाह लें तो आप OnoHosting या Godaddy पर जा सकते हैं। मैं personally OnoHosting को use करता हूँ। दोस्तों यदि आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो या कोई सुझाव हो तो कृपया हमें comment में जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!