दोस्तों अगर आप एक Youtuber या फिर blogger है और आप face video नहीं बनाते हैं और आपके पास विडियो सूट करने के लिए पर्याप्त साधन या समय नहीं होता है तो आप रॉयल्टी मुफ्त विडियो का इस्तेमाल कर आपना समय बचा सकते हैं अगर आप कोई ऐसी वेबसाइट ही खोजने में लगे हुए हैं जिस पर आपको अपने यूट्यूब विडियो को बेहतर बनाने के लिए बेस्ट कॉपीराइट फ्री विडियो मिल जाए तो यह पोस्ट आप ही के लिए हैं। 

रॉयल्टी-फ्री या कॉपीराइट-फ्री का मतलब, कोई ऐसी सामग्री जिसके लिए कोई लाइसेंस फीस नहीं देनी पड़ती। यह ऐसा कंटेंट होता है जिसे आप मुफ्त में बिना किसी भूगतान के इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, आप रॉयल्टी फ्री कंटेंट किसी को बेच रहे हो, जैसे अन्य किसी स्टॉक वेबसाइट पर। आप इस सामग्री का फ्री उपयोग केवल commercial उपयोग के लिए कर सकते हैं।
वैसे, इंटरनेट पर आपको royalty free या non copyrighted videos डाउनलोड करने के लिए बहुत सारी वेबसाइटें मिल जाएंगी लेकिन यहाँ हम आपको Best sites to download copyright free videos बता रहे हैं आईये जानते हैं।

नोट:- किसी भी साईट से free video download करने से पहले उस website के terms & conditions को जरुर पढ़ ले. उसके बाद हीं उस site के video को download करके use करे.

कुछ ऐसे भी sites है जिसमे paid और free दोनों प्रकार के कंटेंट होते है। download करते समय इसके बारे में जरुर देखे.

Best sites to download copyright free videos

दोस्तों वैसे तो आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जहा से आप copyright free video download कर सकते है  लेकिन आज मैं आपको ऐसी 5 website बताने वाला हूं जो कि सबसे अच्छी हैं और यहां से आप सभी प्रकार की वीडियो Hd quality में डाउनलोड कर सकते हैं|

Copyright Free Video Download करने के लिए Top 5 website

1. Pixabay.com

Copyright Free Video Download करने के लिए Pixabay.com सबसे अच्छी वेबसाइट है यहां पर आपको लगभग सभी प्रकार की वीडियो HD quality में देखने को मिल जाती हैं जिन्हें आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसी के साथ यहां पर search box मिलेगा जहां पर आप जिस भी प्रकार की वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च कर सकते हैं|

इस वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप जैसे ही इस वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो आप direct video search कर डाउनलोड कर सकते हैं|

दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको Copyright Free Video के साथ copyright free फोटो भी मिल जाते हैं आप फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी youtube वीडियो या फिर Blog post में इस्तेमाल कर सकते हैं|

दोस्तों हम आपको बता दें कि हम भी copyright free video और फोटो डाउनलोड करने के लिए इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं आप भी इसका इस्तेमाल कॉपीराइट फ्री वीडियो और फोटो डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं यह नीचे बताई गई सभी वेबसाइट में से सबसे अच्छी वेबसाइट है।

2. Videvo.net

वेबसाइट भी copyright free video डाउनलोड करने के लिए बहुत ही अच्छी है। यहां पर आपको वीडियो के साथ साथ photo, copyright free background music, effect भी मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आपके पास copyright strike ya copyright claim नहीं आएगा इस वेबसाइट से हम भी Youtube video के लिए बहुत सारे Background music डाउनलोड करते हैं। यह काफी ज्यादा अच्छी वेबसाइट है। इस  वेबसाइट का इस्तेमाल करना बिल्कुल Pixabay वेबसाइट की तरह है और अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने आप ही इसके बारे में जान जाएंगे।

3. Pixel.com 

Copyright free video और कॉपीराइट फ्री फोटो डाउनलोड करने के लिए pixel.com बहुत ही शानदार वेबसाइट है कभी-कभी  Pixabay वेबसाइट पर हम जो फोटो ढूंढ रहे होते हैं वह नहीं मिलती तो आप Pixel.com पर अपनी पसंद की फोटो या वीडियो search कर download कर सकते हैं यहां पर लगभग सभी प्रकार की फोटो और वीडियो आपको मिल जाएंगी।
इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यह वेबसाइट पूरी तरह से Pixabay.com वेबसाइट की तरह काम करती है।

4. vidsplay.com

इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग types के कॉपीराइट फ्री वीडियो मिल जाएंगी जैसे animal architecture and building,army , food and drink,natural landscape, religion, people etc. इसी के साथ आपको इस वेबसाइट में बहुत सारी वीडियो और image का collection मिलेगा जिनमें आप अपनी मनपसंद की फोटो या वीडियो ढूंढ सकते हैं।

तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल भी कॉपीराइट फ्री वीडियो या कॉपीराइट फ्री फोटो डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।

5. Coverr.co

करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर भी आपको बहुत प्रकार की फोटो और वीडियो मिल जाएंगी आप अपने अनुसार यहां पर सर्च भी कर सकते हैं यह वेबसाइट भी लगभग ऊपर बताई गई 4 वेबसाइट की तरह है और इसका इस्तेमाल करना भी बड़ा आसान है।

दोस्तों मैंने आपको copyright free video डाउनलोड करने के लिए top 5 website बता दी हैं जो कि सबसे अच्छी हैं और आप यहां से फोटो और वीडियो दोनों ही डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों अगर बात करें कि top 5 वेबसाइट में से सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है तो मैं आपको Pixabay.com की सलाह दूंगा जो पहले नंबर पर मैंने आपको बताइ है यह Website सबसे अच्छी है क्योंकि हम भी इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी-कभी हमें इस वेबसाइट पर मनपसंद फोटो नहीं मिल पाती तो हम बाकी की 4 वेबसाइट पर जाते हैं|

आज अपने क्या सीखा

उम्मीद करते हैं कि आपको Best sites to download copyright free videos करने के लिए बताई गई top 5 website पसंद आई होगी और हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है कि आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ सके। लेकिन इसके बाद भी आपको copyright free video और फोटो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

आप चाहें तो अपने दोस्तों के पास भी इस जानकारी को शेयर कर सकते हैं ताकि आपके दोस्तों को भी copyright free video डाउनलोड करने के बारे में पता चल सके नीचे आपको शेयर के बटन मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल में हमने आपको Royalty Free Videos download करने की 5 बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताया। जहाँ से आप Copyright free videos साथ ही photos भी डाउनलोड कर सकते हैं। अपने ब्लॉग के लिए या YouTube videos के लिए Royalty-free videos download करने के लिए यह बहुत बढ़िया ऑनलाइन सोर्स हैं।

आपको जब कभी भी रॉयल्टी फ्री videos की जरूरत पड़े आप इन साइट्स (Best sites to download copyright free videos) से ले सकते  हैं और बिना किसी अटेंशन के इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको कोई copyright strike नहीं मिलेगा।

इंटरनेट पर इनके अलावा और भी कई सारी ऐसी वेबसाइटें मौजूद हैं जहाँ से आप free videos डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यहाँ हमने आपको Top and best copyright free videos downloading sites के बारे में बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!